हर ब्लॉगर को अपने ब्लॉगिंग करियर के लिए एक अच्छे डोमेन नेम की तलाश होती है. जिससे वह अपने ब्लॉग को सही ढंग से स्थापित करके एक अच्छी पहचान के साथ काम कर सकें और आगे बढ़ सकते हैं. इसलिए आज की पोस्ट में हम आपको बताएंगे ब्लॉग के लिए बेहतरीन डोमेन नेम कैसे चुने और डोमेन नाम कैसे ख़रीदे?
अगर हमारे अंदर टैलेंट है नॉलेज है किसी भी टॉपिक में तो हम अलग अलग तरीके से घर बैठे बहुत ही अच्छे पैसे कमा सकते हैं.
हमने ये भी जान लिया था की इंटरनेट से हम कैसे पैसे कमा सकते हैं और वेबसाइट कैसे बनाये और इससे हम पैसे कैसे कमा सकते हैं. अगर आपने ये सोच लिया है की आप वेबसाइट या ब्लॉग्गिंग में करियर बनाना चाहते हैं तो ज़रूर आप ये पोस्ट पढ़ रहे होंगे.
मैं आपको बता दूँ की आप बिलकुल सही जगह पर हो आपको यहाँ हर एक स्टेप बताऊंगा, जिससे की आपको अपने ब्लॉग के लिए डोमेन नाम खरीदने में आसानी हो और आपको किसी तरह की कोई भी दिक्कत ना आये.
डोमेन नेम चुनने का तरीका?
जब हम वेबसाइट या ब्लॉग बनाने की बात करते हैं तो सबसे पहले बात होती है डोमेन की क्यों की ये पहली चीज़ है जो हमारे पास होना अनिवार्य है.
आपने अगर मेरे वेबसाइट को पहले विसिट किया होगा तो आपने ये आर्टिकल पढ़ा होगा और अगर नहीं पढ़ा है तो यहाँ आप पढ़ सकते हैं,
जिसमे मैंने पुरे विस्तार से बताया है की डोमेन क्या है और ये कैसे काम करता है और ये कितने प्रकार का होता है? मैं यहाँ आपको बताऊंगा की हम खरीदते वक़्त किन बातो का ख्याल रखते हैं और इसे खरीदने के लिए कौन सी कंपनी अच्छी हैं.
तो चलिए जानते हैं की जब भी ख़रीदे उससे पहले किन बातों का ख्याल रखना है? जब हम वेबसाइट या ब्लॉग शुरू करना चाहते हैं तो वो किसी एक niche या टॉपिक पर होता है,
जिस पर हमे बहुत अच्छी नॉलेज होती है और हम उस niche को अपने viewers या readers को अच्छे से समझा पाते हैं. यहाँ हम बात कर रहे की जो भी हमारे niche या टॉपिक है.
जिस पर हमे पूरी वेबसाइट को आधार बना के काम करना है. डोमेन नाम हमारा उस niche से मिलता जुलता होना चाहिए. मान लीजिए मैं एक शेफ हूँ और मुझे वेबसाइट बनानी है तो मैं जो डोमेन खरीदूंगा वो रेसेपी से रिलेटेड ही होना चाहिए,
ऐसे ही अगर मैं टेक्निकल ब्लॉग करना चाहता हूँ तो डोमेन भी टेक्निकल नाम के जैसा हो तो ज़्यादा बेहतर है. इससे हमे सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन में काफी फायदा मिलता है और लोगो को डोमेन नाम से वेबसाइट के बारे में आईडिया हो जाता है.
वैसे तो बहुत सारी कम्पनिया हैं जहाँ से हम डोमेन नाम खरीद सकते हैं जिनमे GoDaddy और BigRock काफी फेमस हैं reputed कंपनियां हैं. यहाँ पर मैं आपको एक कंपनी से डोमेन purchase करने का method step by step बताऊंगा.
मैं जिस कंपनी को personally बहुत अच्छा मानता हूँ वो GoDaddy है, क्यों की इनकी कस्टमर सर्विस बहुत अच्छी है, और आपकी हर समस्या को solve करने में काफी अच्छे से मदद करते हैं.
मैं आपको GoDaddy से खरीदने का प्रोसेस बताऊंगा जिससे आप भी आसानी से डोमेन खरीद सकेंगे. मान लीजिये मैं एक न्यूज़ की वेबसाइट बनाना चाहता हूँ, तो मैंने ये निर्णय लिया की मेरी वेबसाइट का नाम न्यूज़ से ही मिलता जुलता होना चाहिए.
मुझे बहुत सोचने के बाद एक नाम ध्यान में आया और ये मुझे काफी पसंद भी लगा, तो आपको भी इसी तरह डोमेन खरीदने के पहले ही Domain किस नाम से लेना है वो रीसर्च कर लेना है, तभी इसे खरीदने के लिए आगे बढ़ना है.
आप अपने कंप्यूटर या मोबाइल फ़ोन में वेब ब्राउज़र ओपन कर के उसमे URL एंटर करे,
https://in.godaddy.com/
इसमें GoDaddy का होमपेज खुल जाएगा.
- सबसे पहले आपको यहाँ Signup कर के एक अकाउंट बनाना पड़ेगा.
- या आप अपने फेसबुक से भी अकाउंट बना सकते हैं.
डोमेन नाम का चुनाव कैसे करें?
अकाउंट बनाने के बाद आप GoDaddy के होमपेज में चले जाए तो आपको एक सर्च बॉक्स मिलेगा ,
जिसमे आपको अपने लिए Domain नाम सर्च करना होगा .
तो मैं जैसा की न्यूज़ की वेबसाइट बनाना चाहता हूँ तो मैं newschroma सर्च कर रहा हूँ. हो सकता है हमे ये newschroma,com न मिले कोई पहले ही इसे खरीद लिया हो.
और हमे ये अलग एक्सटेंशन में मिल रहा हो तो फिर ये आपकी Choice होगी आप यही डोमेन चाहते हो या फिर दूसरा एक्सटेंशन भी चलेगा.
- मैंने जब सर्च किया newschroma तो ये मुझे newschroma.com एक्सटेंशन के साथ ही मिला. तो अगर आपका डोमेन नाम एक्सटेंशन के साथ होगा तो ये आपको शो करेगा “Yes! Your Domain is Available.” और अगर Available नहीं होगा तो ये शो करेगा “Sorry, example.com is already taken.”
- तो अब हमे जब ये इच्छा के अनुसार Domain नाम मिल जाये तो Add to Cart पे क्लिक कर लेंगे।
- इसके बाद हमे Continue to Cart पे क्लिक कर लेना है.
- जब आप Cart के अंदर आ जाएँ तो आपको बहुत सरे एक्स्ट्रा features इसमें added मिलेंगे जिनके प्राइस भी इसमें दिखाया हुआ होगा. आपको डोमेन नाम के अलावा हर फीचर को untick कर देना है जिससे की आपको गलती से कुछ और purchase न हो जाये।
- इसके बाद आपको Right Side Top में Checkout Cart नज़र आएगा वहां आपको क्लिक कर लेना है तो आप सीधे पेमेंट के ऑप्शन में पहुँच जाओगे।
- यहाँ आपको +Add Payment पर क्लिक करना है फिर अपनी पेमेंट के लिए नेट बैंकिंग सेलेक्ट करना है.
- जैसे ही आप नेट बैंकिंग सेलेक्ट करोगे तो ये आपको Billing information मांगेगा आपको यहाँ अपनी Details fill कर लेनी है.
Billing Method
- Billing information fill करने के बाद आप जैसे ही Save बटन पर क्लिक करोगे तो ,
- आपको Complete Purchase का ऑप्शन आ जाएगा अब आपको Complete Purchase पर क्लिक कर लेना है ।
- ये क्लिक करने के बाद आप पेमेंट मेथड के नए पेज में पहुँच जाओगे जिसमे आप अपने Debit Card,Debit Card,Net Banking, Mobile Payments, Wallet, UPI etc. किसी से भी पेमेंट कर सकते हो ।
- पेमेंट मेथड सेलेक्ट कर के अपना पेमेंट पूरा कर ले उसके बाद ये आपको Thank you for Order का मैसेज सेंड कर के GoDaddy के होमपेज में ले जाएगा।
- इस तरह आपने अपना डोमेन खरीदने का प्रोसेस पूरा कर लिया है.
संक्षेप में
दोस्तों मुझे उम्मीद है की आप जान गए होंगे की ब्लॉग के लिए बेहतरीन डोमेन नेम कैसे चुने और Godaddy से डोमेन नाम कैसे ख़रीदे और साथ ही ये भी समझ गए होंगे की लिए सबसे अच्छा रजिस्ट्रेशन कहाँ से खरीद सकते हैं.
बहुत सारे लोग अपने खुद का ब्लॉग लिखते हैं और कुछ लोग अपने बिजनेस को फैलाने के लिए वेबसाइट बनाते हैं. इसके लिए उन्हें डोमेन नाम की जरूरत पड़ती है. हम उम्मीद करते हैं इस पोस्ट के माध्यम से आपको अच्छे से समझ में आ गया होगा कि डोमेन कैसे खरीदें और इसका चुनाव कैसे करें. इस तरह आप अपने लिए वेबसाइट बनाने के लिए नाम खरीद सकते हैं. अगर ये जानकारी पसंद आयी हो तो इस पोस्ट को सोशल मीडिया में शेयर करे.